Site icon Asian News Service

दिल्ली चुनाव: सिसोदिया ने जंगपुरा निर्वाचन क्षेत्र के लिए शिक्षा घोषणापत्र जारी किया

Spread the love

नयी दिल्ली: 29 दिसंबर (ए) आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को जंगपुरा निर्वाचन क्षेत्र के लिए शिक्षा घोषणापत्र जारी किया।एक बयान में कहा गया है कि घोषणापत्र में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने, छात्रों के लिए अवसरों में सुधार लाने तथा बच्चों के भविष्य को आकार देने में अभिभावकों और शिक्षकों को शामिल करने के लिए एक व्यापक योजना की रूपरेखा दी गई है।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के महत्व पर सिसोदिया ने कहा, “बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा किसी भी परिवार की प्रगति की कुंजी है। हम सभी चाहते हैं कि हमारे बच्चे बड़े होकर सफल और सम्मानित व्यक्ति बनें। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच अत्यंत महत्वपूर्ण है।”

इसमें कहा गया है कि घोषणापत्र में सराय काले खां और हजरत निजामुद्दीन में दो पूर्णतः सुसज्जित नए स्कूलों के निर्माण के साथ-साथ फिरोज शाह कोटला और हरि नगर आश्रम में मौजूदा स्कूलों में सुविधाओं के आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

इसमें कहा गया है कि सभी स्कूलों में पर्याप्त शिक्षण स्टाफ, सुरक्षा उपाय और साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी तथा सुगम आवागमन के लिए यातायात समन्वय भी सुनिश्चित किया जाएगा।

इसमें कहा गया है, “इस योजना में दिल्ली सरकार के स्कूलों को स्थानीय नगर निगम स्कूलों और आंगनवाड़ियों से जोड़ना शामिल है, जिससे 3 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए शिक्षा के अवसर सुनिश्चित होंगे।”

इसमें कहा गया है कि शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को भारत और विदेश दोनों जगह आधुनिक प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे तथा डीआईईटी दरियागंज को अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र में तब्दील किया जाएगा।

बयान में कहा गया कि स्कूल के बाद की गतिविधियों, जिसमें लड़कियों के लिए कला, खेल और आत्मरक्षा प्रशिक्षण शामिल हैं, का उद्देश्य समग्र विकास को बढ़ावा देना है। इसमें कहा गया है कि आईटीआई हजरत निजामुद्दीन अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक के साथ उन्नत पाठ्यक्रम प्रदान करेगा।

Exit mobile version