नयी दिल्ली, 11 नवंबर (ए) दिल्ली की एक अदालत ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में गत फरवरी में हुए सांप्रदायिक दंगों से संबंधित मामले में बुधवार को एक व्यक्ति को जमानत प्रदान की और कहा कि दंगों और हत्या में उसकी कथित संलिप्त्तता दर्शाने वाली वीडियो फुटेज घटना वाले दिन से संबंधित नहीं है।
