दिल्ली में एक ही परिवार के तीन सदस्य अपने घर पर मृत पाए गए

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: चार दिसंबर (ए) दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में बुधवार सुबह अधेड़ दंपति और उनकी बेटी अपने घर के अंदर मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि तीनों की पहचान राजेश (55), उनकी पत्नी कोमल (47) और उनकी बेटी कविता (23) के रूप में हुई है।सुबह की सैर के बाद घर लौटे राजेश के बेटे को यह शव मिले।

उनके एक पड़ोसी विनोद ने ‘पीटीआई -भाषा’ को बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे परिवार के तीन सदस्यों के शव मिले।

उन्होंने कहा, ‘‘दंपति के बेटे ने हमें घटना की जानकारी दी और फिर पुलिस को बुलाया गया।’’

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।