दिल्ली में कोविड-19 के 41 मामले, कोई मौत नहीं

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (ए) दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 41 मामले आए और संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत दर्ज की गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 25,085 बनी हुई है। इस महीने संक्रमण से मौत के तीन मामले आए। आंकड़ों के मुताबिक सात, 16 और 17 सितंबर को एक-एक मरीज की मौत के मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 41 मामले आने के साथ संक्रमितों की संख्या 14,38,469 हो गई है जबकि 14.12 लाख मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

बुलेटिन के मुताबिक एक दिन पहले कोवड-19 संबंधी 68,624 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 46,734 नमूनों की जांच आरटी-पीसीआर पद्धति से और 21,890 नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन तरीके से की गई।