दिल्ली में कोविड-19 के 96 नये मामले

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (ए) दिल्ली में पिछले नौ महीनों में कोविड-19 के एक दिन में सबसे कम 96 नए मामले सामने आये। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,34,325 पर पहुंच गई है।

जनवरी में ऐसा पहली बार हुआ है, जब प्रतिदिन मामलों की संख्या 100 से कम दर्ज की गई है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी एक बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण की दर 0.32 प्रतिशत रही।

बुलेटिन के अनुसार, इस महामारी से एक दिन में नौ और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 10,829 पर पहुंच गई है।

इसके अनुसार शहर में इस समय 1,501 मरीजों का इलाज चल रहा है।