Site icon Asian News Service

दिल्ली में चिकित्सकों ने हड़ताल वापस ली

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (एएनएस)। हिंदू राव अस्पताल, उत्तरी नगर निगम द्वारा संचालित अन्य संस्थाओं के चिकित्सकों ने हड़ताल वापस ले ली है । एनडीएमसी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि देर शाम हुई वार्ता के बाद चिकित्सको ने हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है। हालांकि, नगर निकाय ने ‘‘सभी बकाया का भुगतान कर दिए जाने’’ की बात कही है। गौरतलब है कि बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर
उत्तरी दिल्ली नगर निगम डॉक्टर्स एसोसिएशन (एमसीडीसीए) से जुड़े वरिष्ठ डॉक्टर सोमवार को आकस्मिक अवकाश पर चले गए थे और मंगलवार को उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी।

उत्तरी दिल्ली के महापौर जयप्रकाश ने डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की और कहा कि इससे मरीजों को परेशानी हो रही है। हालांकि, हड़ताल आज भी जारी रही।

जयप्रकाश ने मंगलवार को दो अन्य नगर निगमों के अपने समकक्षों के साथ संवाददाता सम्मेलन किया था और बाद में एक बयान में दावा किया था कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने आज डॉक्टरों का सितंबर तक बकाया वेतन, सफाई कर्मचारियों और मच्छरों की मौजूदगी वाले स्थानों की जांच करनेवाले कर्मियों का अगस्त तक का तथा नर्सों का जुलाई तक का और स्वास्थ्यकर्मियों का जून तक का बकाया वेतन जारी कर दिया।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version