नयी दिल्ली: 14 अप्रैल (ए) राष्ट्रीय राजधानी में पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक कार में सोमवार दोपहर आग लग गई, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। यह जानकारी दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना अपराह्न 2.15 बजे मिली।अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा और आग बुझाने का काम कुछ मिनट तक चला।’’
उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।