Site icon Asian News Service

दिल्ली में पांच आतंकवादी गिरफ्तार, बरामद हुए हथियार और दस्तावेज

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


नई दिल्ली, 07 दिसम्बर एएनएस। देश की राजधानी दिल्ली के शकरपुर इलाके से पुलिस ने सोमवार को पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इन पांचों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इनमें से दो पंजाब और तीन कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं। आतंकियों के पास से हथियार और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। वहीं अन्य आतंकियों के छिपे होने की जानकारी भी मिली है। सूत्रों ने बताया कि
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के कार्यालय में आतंकियों से पूछताछ जारी है। स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने कहा, ‘दिल्ली के शकरपुर इलाके में मुठभेड़ के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो पंजाब के, तीन कश्मीर के हैं। उनके पास से हथियार और दस्तावेज बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आतंकियों को आईएसआई के नारकोटेररिज्म समूह का समर्थन प्राप्त है। आतंकी संगठन के नाम की पुष्टि होना अभी बाकी है।’

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version