S नई दिल्ली,27 अक्टूबर (एएनएस)। राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से सुबह सैर करने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। एक व्यक्ति ने बताया,” प्रदूषण बढ़ने की वजह से सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है और आंखों में जलन हो रही है।” इस बीच मंगलवार को प्रदूषण बढ़ने की वजह से राजधानी दिल्ली में दृश्यता (विज़िबिलिटी) कम हुई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 377 (‘बहुत ही खराब’ श्रेणी ) पर है। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को अनुमान के मुताबिक हवा में थोड़ा सुधार हुई, लेकिन अधिकतर शहरों में बेहद खराब श्रेणी में ही रही। हालांकि गुरुग्राम की हवा में सबसे बेहतर सुधार दर्ज किया गया। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक(एक्यूआई) 258 दर्ज किया जो, रविवार को 317 था।