Site icon Asian News Service

दिवाली से कोहरे में लिपटा आगरा

Spread the love

आगरा, छह नवंबर (ए) । यूपी के आगरा में शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 380 रहा तथा दिवाली के बाद सांस संबंधी परेशानियां झेलने वाले लोगों की संख्या बढ़ गयी है।

यह शहर चार नवंबर को दिवाली के बाद से कोहरे में लिपटा है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शाम चार बजे यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 380 रहा।

सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज के टीबी एवं छाती विभाग के अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा, ‘‘ पिछले 15 दिनों में हमने बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते गंभीर सांस संबंधी परेशानियों से ग्रस्त करीब 15 मरीज भर्ती किये हैं। उसके अलावा शुक्रवार को हमारे विभाग में 72 और शनिवार को 65 मरीज आये थे।’’

Exit mobile version