Site icon Asian News Service

दीपावली पर रोशनी से नहाया पूरा देश, हर तरफ दिखाई दे रहा भारी उल्लास

Spread the love

नई दिल्ली,04 नवंबर (ए)। खुशी और परिवार की सुख-समृद्धि का प्रतीक दीपावली का त्योहार देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। शाम होते ही पूरा देश दीयों की रोशनी में नहा गया है। हर जगह दीया-मोमबत्ती से लेकर लड़ियों की रोशनी दिख रही है।

देशभर में आज दीपावली का त्योहार पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। देश में कोरोना माहमारी की रफ्तार धीमी पड़ने से लोगों त्योहार को लेकर उत्साह देखा गया लोग बाजारों में खरीददारी देखे गए हैं। हालांकि प्रदूषण को देखते हुए दल्लिी एनसीआर में इस बार पटाखों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इस अवसर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केन्द्रीय मंत्रियों और अन्य नेताओं ने देशवासियों को बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश की जीत के प्रतीक इस पर्व पर सुख समृद्धि के लिए शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने दिवाली सेना के जवानों के साथ मनाने की परंपरा को जारी रखते हुए आज जम्मू-कश्मीर में नौशेरा सेक्टर में सैनिकों से मिले, उन्हें संबोधित किया और मिठाइयां खिलाईं।

Exit mobile version