दीवार ढहने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

मंगलुरु: (कर्नाटक) 26 जून (ए) कुट्टारू मदनीनगर गांव में एक घर पर पड़ोस के मकान की दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मंगलवार रात हुई भारी बारिश के कारण सुबह करीब साढ़े छह बजे एक मकान की दीवार ढह गई। जिस मकान पर दीवार गिरी वह यासिर का था स्थानीय लोगों के अनुसार, दीवार को लेकर यासिर और उसके पड़ोसी के बीच विवाद था। दीवार यासिर के घर के बेहद करीब बनी हुई थी।

घटना के बाद बचावकर्मी मौके पर पहुंचे और मलबे से शवों को निकाला गया।

मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।