कोलकाता, 28 अक्टूबर (ए) पश्चिम बंगाल में कोलकाता के सॉल्ट लेक इलाके में स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में बुधवार को आग गई जिसमें रखी देवी दुर्गा की मूर्ति और शामियाना जल कर खाक हो गए। घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ है।
आयोजकों ने बताया कि मूर्ति को शाम में विसर्जित किया जाना था।
अग्निशमन विभाग के सूत्रों ने बताया कि बुधवार तड़के आग लगने का पता चला। आग ने धीरे-धीरे पूरे पंडाल को अपनी चपेट में ले लिया। आग की वजह से पंडाल और उसमें रखी मूर्ति जल कर खाक हो गई।
अग्निशमन एवं आपात सेवा मंत्री सुजीत बोस ने बताया कि बिना जांच के आग का कारण बता पाना मुश्किल है।
उन्होंने बताया, “मैंने आग लगने की घटना पर जांच के आदेश दिए हैं। फॉरेंसिक परीक्षण किया जाएगा।”
पूजा आयोजकों में से एक ने कहा कि सरकार के सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया था और अग्निशमन विभाग से इजाजत भी ली गई थी।