देशवासी एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा में उठाएं आवाज:राहुल गाँधी

राष्ट्रीय
Spread the love

नई दिल्ली,26 जुलाई एएनएस । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को देश की जनता से एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आइए लोकतंत्र में एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज उठाएं। राहुल ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए ‘स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी’ हैशटैग का इस्तेमाल किया है और साथ में एक वीडियो भी सांझा किया है।

राहुल ने ट्वीट कर कहा कि आइए SpeakUpForDemocracy में एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज उठायें।उन्होंने राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान को लेकर सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया है कि “धनबल की बदौलत वहां कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश हो रही है।”वहीं इससे पहले शुक्रवार को राहुल ने भाजपा पर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि राज्यपाल कलराज मिश्र को विधानसभा का सत्र बुलाना चाहिए ताकि सच्चाई देश के सामने आ सके।