नई दिल्ली, 07नवम्बर (एएनएस)। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 50,357 नए केस सामने आए और 577 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 84,62,081 हो गई है जिसमें 5,16,632 सक्रिय मामले हैं और 78,19,887ठीक हो चुके हैं।
वहीं देशभर में कोरोना से अब तक 1,25,562मरीजों की मौतें हो चुकी हैं।
www.asianewsservice.com
