वाराणसी,24 जुलाई एएनएस ।श्रावण शुक्ल पंचमी तिथि पर 25 जुलाई को नागपंचमी का पर्व रवियोग और शिवयोग में मनाया जाएगा। श्रावण शुक्ल पंचमी तिथि शनिवार को पड़ने से रवि योग बन रहा है। रवि योग में नागपंचमी ऋण मुक्ति और स्वास्थ्य के लिए विशेष शुभ है। नागपंचमी उत्तरा फाल्गुनी और हस्त नक्षत्र के प्रथम चरण में पड़ रही है। इस संयोग से शिव योग बन रहा है, जो नाग पूजन के लिए दुर्लभ माना गया है। नागपंचमी पर नाग पूजन का शुभ मुहूर्त दोपहर दो बजकर 19 मिनट से सूर्यास्त तक है। हालांकि पंचमी की तिथि 26 जुलाई की दोपहर 12 बजकर 37 मिनट तक रहेगी।