नई दिल्ली, 18 दिसम्बर एएनएस। भारत में एक बार फिर से कोरोना कहर कम हो गया है। देश में पिछले 24 घंटो में 22,889 नए कोरोना वायरस मामलों के साथ भारत के कुल मामले 99,79,447 हो गए। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में भारत में 338 नई मौतें हुई और इसी के साथ ही पूरे देश में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1,44,789 हो गया।
इसके अलावा अगर देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में मामलों की कमी के बाद सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,13,831 पर आ गई है। वहीं अगर कुल डिसचार्ज मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 31,087 नए डिस्चार्ज के मामले 95,20,827 पर पहुंच गए हैं।
