बाराबंकी (उप्र) 14 मई (ए) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए मंगलवार को दावा किया कि यदि वे चुनाव जीते तो वे मिलकर ‘‘लूटेंगे’’ और हारेंगे तो फिर टूटेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार लल्लू सिंह के समर्थन में बाराबंकी जिले के दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।