मऊ: 13 मार्च (ए) उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में बृहस्पतिवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि हादसा हलधरपुर थानाक्षेत्र के बेलौझा बाजार के पास अपराह्न करीब दो बजे उस समय हुआ, जब कुंडवा बार पुरवा गांव निवासी बेचू (45) अपने 18 वर्षीय बेटे राम आशीष के साथ तरवाड़ी चौक की ओर जा रहे थे।उन्होंने बताया कि इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल की रवि कुमार (22) नाम के व्यक्ति की तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से टक्कर हो गयी।
अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में राम आशीष और रवि की मौत हो गई जबकि बेचू (45) गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि बेचू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।