Site icon Asian News Service

दो वर्ष में ‘ग्राम चौपाल’ के जरिये 4.67 लाख से अधिक समस्याओं का निस्तारण किया गया: मौर्य

Spread the love

लखनऊ: 10 फरवरी (ए) उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कहा कि दो वर्ष में 1.24 लाख ‘ग्राम चौपाल’ के जरिये ग्रामीणों की 4.67 लाख से अधिक समस्याओं का निस्तारण किया गया है।

उप्र सरकार में ग्राम्य विकास विभाग संभाल रहे मौर्य ने सोमवार को “एक्स” पर एक पोस्ट में कहा कि ग्राम्य विकास विभाग, उत्तर प्रदेश की अभिनव पहल ‘ग्राम चौपाल’ के माध्यम से ग्रामीणों को अपनी समस्याओं का समाधान मिल रहा है।उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर 2022 से अब तक, एक लाख 24 हजार ‘ग्राम चौपालों’ का आयोजन किया गया है, जिसमें चार लाख 67 हजार से अधिक समस्याओं का निस्तारण किया गया है।

मौर्य ने कहा कि इन चौपालों में 84 लाख 34 हजार से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया है, जिससे प्रदेश के गांवों की तस्वीर बेहतर हो रही है और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने में मदद मिल रही है।

उप्र सरकार ने ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए अभियान के तौर पर दिसंबर 2022 में ‘ग्राम चौपाल’ की शुरुआत की थी।

एक अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश के प्रत्येक विकास खण्ड की दो ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को ‘ग्राम चौपाल’,(गांव की समस्या -गांव में समाधान) का आयोजन किया जा रहा है।

Exit mobile version