Site icon Asian News Service

दो सुरक्षागार्ड की हत्या के बाद 93 लाख रुपये लूटकर चंपत होने वाले दो लुटेरे पहचाने गये: गृह मंत्री

Spread the love

बेंगलुरु: 17 जनवरी (ए) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि 16 जनवरी को बीदर में दो सुरक्षागार्ड की हत्या करने के बाद एसबीआई के एक एटीएम में भरने के लिए रखे गए 93 लाख रुपये लूटने वाले दो लुटेरों की पहचान कर ली गई है।

उन्होंने यह भी कहा कि लुटेरों को गिरफ्त में लेने के प्रयास जारी हैं और पुलिस की टीम मध्य प्रदेश के इंदौर तथा अन्य संभावित स्थानों पर गई है जहां लुटेरे हो सकते हैं।परमेश्वर ने कहा, ‘‘दोनों की पहचान कर ली गयी है। उनकी तलाश की जा रही है।’’

उनके अनुसार हमलावर गुनाह करने के बाद हैदराबाद भाग गये।

उन्होंने बताया कि लुटेरे नकदी से भरा ट्रंक लेकर मोटरसाइकिल से भाग गए।

परमेश्वर ने बताया कि एसबीआई ने एटीएम में नकदी भरने का काम हैदराबाद की एक कंपनी को सौंप रखा है।

मंत्री ने कहा, ‘‘आमतौर पर जब इतनी बड़ी मात्रा में नकदी ले जाई जाती है तो बंदूकधारी साथ होते हैं। दुर्भाग्य से, कल वाहन में कोई बंदूकधारी नहीं था।’’

उन्होंने कहा कि लुटेरों ने नकदी को ले जाने की व्यवस्था पर बहुत लंबे समय तक नजर रखी होगी और फिर अपराध को अंजाम दिया।

उन्होंने कहा कि लुटेरों ने बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय शहर बीदर में एसबीआई के एटीएम में भरने के लिए रखी गई नकदी लूटने से पहले दो सुरक्षा गार्ड– गिरी वेंकटेश और शिवा काशीनाथ की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक ये दोनों गार्ड सीएमएस एजेंसी के कर्मचारी थे। वे पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे नकदी भरने के लिए व्यस्त शिवाजी चौक पर स्थित एटीएम में आए थे।

सूत्रों ने बताया कि लुटेरों ने आठ गोलियां चलायीं।

Exit mobile version