नयी दिल्ली, 25 मई (ए) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से क्यों नहीं कराया जा रहा है।.
केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने इस सप्ताह के शुरू में कहा था कि वह 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करेगी।.नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे।
केजरीवाल ने एक ट्वीट में पूछा, ‘प्रधानमंत्री नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से क्यों नहीं करा रहे?’
आप ने कहा कि यह ‘निराशाजनक’ है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से नहीं कराया जा रहा है।
कांग्रेस, वामपंथी दलों, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आप सहित 19 विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया है।
इन दलों की मांग है कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री की जगह राष्ट्रपति से कराया जाना चाहिए