लखनऊ,25 दिसंबर (ए) । समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को आरोप लगाया कि देश में नकारात्मक हालात के लिए केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार ही ज़िम्मेदार है।
सपा प्रमुख ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा “एक चिंतनीय प्रश्न ये है कि भाजपा के राज में लोग देश छोड़कर जाने को क्यों मजबूर हो रहे हैं। अभी अवैध रूप से अमेरिका जाने के रास्ते में, जो 303 भारतीय फ़्रांस में पकड़े गए हैं, उनमें से 96 लोग अकेले गुजरात के हैं। अगर गुजरात सही मायनों में विकास का मॉडल है तो फिर वहाँ के लोग बाहर जाने के लिए क्यों मजबूर हो रहे हैं?उन्होंने कहा “ऐसी ख़बरों के आने से पूरी दुनिया में देश की छवि को दोहरा नुक़सान होता है…. एक तो यह कि देश में रोज़गार नहीं है और दूसरा यह कि हमारे देश के लोगों को विकसित देश अपना वीज़ा नहीं देना चाहते। इन नकारात्मक हालात के लिए भाजपा सरकार ही ज़िम्मेदार है।”