बीजापुर (छत्तीसगढ़), 11 सितंबर (एएनएस ) नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने वन रेंजर की धारदार हथियार से गला रेतकर कथित रूप से हत्या कर दी।
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने शुक्रवार को बताया कि जिले के जांगला थाना क्षेत्र में कोन्ड्रोजि गांव के करीब नक्सलियों ने इंद्रावती टाइगर रिजर्व के रेंजर रथराम पटेल की हत्या कर दी है।
सुंदरराज ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि पटेल जिले के जांगला थाना क्षेत्र में हो रहे सड़क निर्माण कार्य में लगे ग्रामीणों को मजदूरी देने गए थे। जब वह कोन्ड्रोजि गांव के करीब पहुंचे थे तब लगभग 15 नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया और धारदार हथियार से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पटेल इंद्रावती टाइगर रिजर्व में भैरमगढ़ रेंज में पदस्थ थे। पटेल छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के निवासी थे तथा वह वर्तमान में भैरमगढ़ में रहते थे।
सुंदरराज ने बताया कि जब नक्सलियों ने पटेल पर हमला किया तो उनके साथ मौजूद दो वन रक्षक वहां से भाग गए थे।
महानिरीक्षक ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस दल को मौके पर रवाना कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने घटना के लिए जिम्मेदार नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है।