जयपुर 16 जनवरी (ए) राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक दल ने बृहस्पतिवार को सीकर जिले के खण्डेला नगरपालिका के चैयûरमेन को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की सीकर ईकाई को शिकायत मिली थी कि आरोपी अधिकारी मौहम्मद याकुब मलकान जमीन के पट्टे की एवज में रिश्वत मांग कर शिकायतकर्ता को परेशान कर रहा है।