नदी में स्नान करने गए दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की डूबकर मौत

उत्तर प्रदेश बिजनौर
Spread the love

बिजनौर (उप्र): 17 जून (ए) बिजनौर जिले के स्योहारा थाना इलाके में सोमवार की दोपहर नदी में स्नान करने गए दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की डूबकर मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

धामपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सर्वम सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर थाना स्योहारा के गांव मुकरपुरी निवासी सोनू (18) उसका भाई अयान (22) और उनके चाचा आसिफ (32) खो नदी में नहाते समय नदी के बीच में चले गये।सीओ ने बताया कि नदी में तेज बहाव के कारण तीनों डूब गये। ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने तीनों के शवों को नदी से निकाल लिया है। सीओ के अनुसार मामले में जांच की जा रही है।