Site icon Asian News Service

नाग पंचमी पर तालाब में डूबने से दो भाइयों की मौत

Spread the love

सुलतानपुर: नौ अगस्त (ए) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में शुक्रवार को नाग पंचमी के मौके पर पैर फिसलने के कारण तालाब में गिरे दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के बनके गांव में मेला लगा हुआ था, जहां गांव के बच्चे भी तालाब के पास इकट्ठा हुए थे।उन्होंने बताया कि तभी गांव के रहने वाले सोहन यादव के दो पुत्र आंशिक यादव (12) व अंश यादव (आठ) भी तालाब पर पहुंच गये।अधिकारी ने बताया कि अंश का तालाब के किनारे पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गया, जिसके बाद बड़े भाई ने उसे बचाने के लिए गहरे पानी में छलांग लगा दी।

उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों को तैरना नहीं आता था, जिस कारण वे पानी में डूब गए।

अधिकारी ने बताया कि पास में मौजूद अन्य बच्चों ने चीखना-चिल्लाना शुरू किया, जिसके बाद आसपास के लोग व परिजन वहां पहुंचे और दोनों भाइयों को तालाब से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही कादीपुर के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) उत्तम तिवारी, तहसीलदार घनश्याम भारतीय व पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय गौतम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।

तिवारी ने बताया कि मृत बच्‍चों के परिवार वालों को हर संभव मदद की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version