बेंगलुरु: सात अप्रैल (ए) कर्नाटक के बेंगलुरु में एक बैडमिंटन कोच को 16 वर्षीय किशोरी के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पीड़िता आरोपी से बैडमिंटन का प्रशिक्षण ले रही थी।पुलिस ने बताया कि मामला तब प्रकाश में आया जब लड़की की दादी को पता चला कि नाबालिग ने अपनी दादी के फोन से अपनी कुछ नग्न तस्वीरें किसी अज्ञात नंबर पर भेजी हैं और उन्होंने तुरंत किशोरी के माता-पिता को इसकी जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि जब उसकी मां ने उससे पूछताछ की तब पीड़िता ने बताया कि कोच ने उसे अतिरिक्त प्रशिक्षण सत्र मुहैया कराने के नाम पर कई बार उसका यौन शोषण किया तथा उसे इस बारे में किसी को न बताने की चेतावनी दी।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी ने दो साल पहले यहां एक ‘स्पोर्ट्स सेंटर’ में बैडमिंटन कोचिंग के लिए दाखिला लिया था। कोच ने कथित तौर पर कई मौकों पर उसका यौन शोषण और उत्पीड़न किया। वह उसे अपने घर भी ले गया, जहां उसने उसका यौन शोषण किया।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कक्षा 10वीं की परीक्षा देने के बाद किशोरी अपनी दादी के घर चली गई और 30 मार्च को उसने कोच के आग्रह पर अपनी दादी के मोबाइल फोन से अपनी नग्न तस्वीरें कोच को भेजी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर तमिलनाडु निवासी कोच के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि उसने कई मौकों पर पीड़िता का यौन शोषण किया था और उसने उसकी नग्न तस्वीरें भी ली थीं, जो उसके फोन में पाई गईं।
अधिकारी ने बताया कि उसके फोन में अन्य लड़कियों की नग्न तस्वीरें भी पाई गईं।