चंडीगढ़: 11 अगस्त (ए) हरियाणा के सिरसा जिले में रविवार को जमीन के पुराने विवाद को लेकर नामधारी संप्रदाय के दो गुटों ने एक-दूसरे पर गोलीबारी कर दी, जिससे इस घटना में आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। घायलो को पहले सिरसा के एक अस्पताल में दाखिल करवाया गया लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सभी को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में भारी तनाव पैदा हो गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बताया जाता है कि रानियां में श्री जीवननगर नामधारी धाम स्थित है। नामधारी सिख समुदाय के दो धाम हैं, एक धाम श्री भैणी साहिब लुधियाना में है, जिसे सतगुरु उदय सिंह संभालते हैं। दूसरा धाम सिरसा के रानियां में है, जिसे ठाकुर दलीप सिंह संभालते हैं। रविवार को सतगुरु उदय सिंह के अनुयायी डेरा जीवन नगर से सटी 12 एकड़ जमीन पर कब्जा करने की नीयत से आए थे। जमीन श्री जीवन नगर नामधारी धाम से सटी है। कब्जा लेने की कोशिश का पता चलते ही दूसरा पक्ष वहां पहुंच गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर झगड़ा शुरू हो गया। सतगुरु उदय सिंह के 250 अनुयायियों ने डेरे पर हमला कर दिया। दोनों तरफ से हथियार निकल गए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई।