Site icon Asian News Service

नाली का पानी नारियलों पर छिड़कते हुए वीडियो में नजर आया दुकानदार गिरफ्तार

Spread the love

नोएडा, छह जून (ए) जिले में थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी के बाहर नारियल पानी बेचने वाले एक व्यक्ति को, सोशल मीडिया पर एक वीडियो आने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें वह नारियलों पर नाली का पानी छिड़कता हुआ नजर आ रहा है।.

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर रविवार को एक वीडियो आया जिसमें आरोपी नाली से गंदा पानी एक बोतल में भर कर, उसे अपने ठेले पर रखे नारियलों पर छिड़कते नजर आ रहा है।.

सिंह के अनुसार, इस विक्रेता का नाम समीर (28 वर्ष) है और वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति ने उसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 270 तथा 504 के तहत मामला दर्ज कर, उसे गिरफ्तार कर लिया हैउनके अनुसार, आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि धूल के कारण उसके नारियल गंदे हो गए थे और उसने जल्दबाजी में नाली के पानी से नारियल धोए।

Exit mobile version