जयपुर, 10 सितंबर (ए) राजस्थान के नागौर जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक निजी बस और ट्रेलर के बीच भिड़ंत में बस में सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि 17 अन्य लोग घायल हो गये।.
पुलिस ने बताया कि हरी मां टोल नाके के पास भदाणा फांटा गांव में एक निजी बस और ट्रेलर की भिड़ंत में बस में सवार मांगीलाल वाल्मिकी (40), रमजान मुसलमान (22), मोहम्मद हुसैन (41), सहदेव लुहार (25) की मौत हो गई जबकि 17 अन्य लोग घायल हो गये।.