नितिन गडकरी को धमकी मिलने के बाद उनके आवास, कार्यालय पर सुरक्षा बढ़ाई गई राष्ट्रीय January 15, 2023January 15, 2023Asia News ServiceSpread the loveनागपुर (महाराष्ट्र), 15 जनवरी (ए) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक व्यक्ति द्वारा खुद को दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य बताकर धमकी भरे ‘कॉल’ करने और 100 करोड़ रुपये की मांग करने के बाद शनिवार को यहां उनके आवास और कार्यालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।.