श्रीनगर, आठ मार्च (ए) जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास से सेना का एक जवान मृत मिला है।
सेना के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि कछल में तैनात गनर त्रिवेद प्रकाश मृत मिले हैं। उनकी मौत सात मार्च को उनकी ही सरकारी बंदूक से चली गोली लगने से हुई है।
अधिकारी ने बताया, “ उनकी मौत की परिस्थितियों और कारणों की जांच की जा रही है।”
उन्होंने साफ किया कि जवान की मौत संघर्षविराम उल्लंघन के कारण नहीं हुई है।