Site icon Asian News Service

निरीक्षण के दौरान आगबबूला हुए IAS अफसर, शिक्षक को लगाई फटकार

Spread the love


हाजीपुर,12 अगस्त (ए) । बिहार के वैशाली जिले के स्कूलों की हालत देखने निकले आईएएस केके पाठक का नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव केके पाठक हड़काने वाले अंदाज में दिख रहे हैं. दरअसल, शुक्रवार को केके पाठक वैशाली जिले में स्कूलों के निरीक्षण पर निकले थे. इस दौरान केके पाठक ने एक टीचर को IDIOT और मोटा हाथी कह दिया और भड़क उठे. केके पाठक हाजीपुर और राजापाकड़ के स्कूलों के निरीक्षण पर थे. हाजीपुर प्रखंड के सेनदुआरी मध्य विद्यालय में निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव केके पाठक की नजर स्कूल के एक बंद कमरे पर गई.

केके पाठक ने स्कूल का कमरा खुलवाया, उसमें खेलकूद का सामान था. खेलकूद के सामान का हाल देख मुख्य सचिव केके पाठक भड़क गए. उन्होंने प्रिंसिपल से खेलकूद का सामान बाहर निकलवाने को कहा. इस पर प्रिंसिपल ने जब कहा कि सर कुछ नहीं है तो पाठक भड़क गए और प्रिंसिपल की क्लास लगा दी. केके पाठक ने टीचर, प्रिंसिपल से लेकर अधिकारियों को भी नहीं बख्शा. अधिकारियों को भी फटकार लगा दी. इस दौरान केके पाठक ने हाजीपुर के 6 सरकारी स्कूलों में जायजा लिया और एक प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए 5 शिक्षकों का वेतन रोकने और दूसरी जगह तबादला करने का निर्देश दिया है।

Exit mobile version