निष्कासित भाजपा विधायक के खिलाफ पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के आरोप में मामला दर्ज

राष्ट्रीय
Spread the love

हुबली: नौ अप्रैल (ए) कर्नाटक की पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निष्कासित विधायक बसनगौड़ा यतनाल की पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादास्पद टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ समुदायों के बीच ‘‘शत्रुता को बढ़ावा देने’’ का मामला दर्ज किया है।

रामनवमी के अवसर पर सात अप्रैल को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विधायक ने यह भी कहा था कि कुछ हिंदू खुद को मुसलमानों से भी ज्यादा मुसलमान बताते हैं।मोहम्मद हन्नान की शिकायत के बाद विजयपुरा पुलिस ने यतनाल पर समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने, धार्मिक मान्यताओं का अपमान करने और गलत जानकारी फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया।विधायक ने शिवसेना (उबाठा) नेता उद्धव ठाकरे पर भी कटाक्ष किया था।

हाल में पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर भाजपा से छह साल के लिए निष्कासित यतनाल ने कहा कि देश को एकजुट रखने, वक्फ (संशोधन) अधिनियम पारित करने और अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए हिंदुओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जरूरत है।

भाजपा की कर्नाटक इकाई और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा एवं उनके परिवार के सदस्यों, खासकर भाजपा के प्रदेश प्रमुख बीवाई विजयेंद्र की तीखी आलोचना के मद्देनजर निष्कासित किए गए विधायक ने कहा कि उनका दिल अपने मूल संगठन के लिए धड़कता है।

यतनाल ने कहा, ‘‘आज भाजपा ने भले ही मुझे निष्कासित कर दिया हो, लेकिन मेरा दिल भाजपा के लिए धड़कता है। आपका निष्कासन मुझ पर काम नहीं करेगा। हिंदू आवाज मजबूत हुई है।’’