मुजफ्फरपुर, 25 एएनएस। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रविवार को आयोजित एक चुनावी सभा के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार फिर विरोध का सामना करना पड़ा जब सभा में मौजूद कुछ युवाओं ने ‘नीतीश कुमार मुर्दाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद’ के नारे लगाएं। सीएम ने कहा कि आप लोग क्यूं मुर्दाबाद कह रहे हो, जिसका जिंदाबाद कह रहे हो उसको सुनने के लिए जाओ। नीतीश ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे मालूम है कि कुछ लोगों को ना कुछ ज्ञान है और ना कोई अनुभव है। हम समाज को एक करने में लगे हैं और वो समाज को फिर से बांटने में लगे हुए हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मिथिला के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं है। सीएम ने कहा कि मैथिली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कर मिथिला को देश स्तर पर स्थापित किया। नीतीश ने आगे कहा कि दरभंगा में एम्स तथा एयरपोर्ट की स्थापना कर दरभंगा को देश के केंद्र में लाने का प्रयास किया। सीमित संसाधन के बावजूद देश स्तर पर सर्वोच्च विकास दर हासिल किया। कोरोना जैसी वैश्विक आपदा पर बेहतर पहल की।