पटना, 17 नवंबर एएनएस। बिहार में नवगठित राजग सरकार की आज पहली और अहम कैबिनेट बैठक में नीतीश सरकार ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला लिया है। नीतीश कुमार की अगुवाई में मंगलवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग में फैसला किया गया कि बिहार में 23 से 27 नवंबर तक विधानसभा सत्र चलेगा। नीतीश सरकार की पहली बैठक में ये फैसला लिया गया है। 25 नवम्बर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा।
26 को राज्यपाल का अभिभाषण एवं 27 को अभिभाषण पर वाद-विवाद और सरकार का उत्तर होगा। नीेतीश सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में संतोष मांझी, मंगल पांडेय, रामप्रीत पासवान समेत तमाम नवनियुक्त मंत्री शामिल रहे।
