नोएडा, 10 नवंबर (एएनएस )। यूपी के गौतमबुद्धनगार जिले में कासना थानाक्षेत्र में नीलगायों के झुंड के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि सोमवार को एक व्यक्ति अपने खेत में काम कर रहा था, तभी वहां पर नील गायों का झुंड आ गया। कुमार के अनुसार वह उन्हें भगाने गया, इसी बीच नीलगायों ने उसे कुचल दिया।
पुलिस के अनुसार गंभीर रूप से घायल इस व्यक्ति को ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।