इसने बताया कि बिहार के मोतिहारी का निवासी राज कुमार ठाकुर भारतीय नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी उसे नेपाल के रौतहट जिले के मौलापुर नगर पालिका में रोका गया।पुलिस ने बताया कि नियमित जांच के दौरान पुलिस ने उसके पास से दस लाख नेपाली रुपये बरामद किये।पुलिस ने बताया कि उसे हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।