नोएडा, 19 अगस्त (एएनएस )। यूपी के गौतबुद्ध नगर जिले के नोएडा- सेक्टर 39 क्षेत्र के सलारपुर गांव में वाले एक व्यक्ति छत की छत से गिरने की वजह से मौत हो गई।
नोएडा सेक्टर-39 थाने के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बुधवार बताया कि सलारपुर गांव में रहने वाला संजय दास (26 वर्ष) मंगलवार देर रात को अपने घर की छत से नीचे गिर गया।
उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में उसको नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर आज सुबह डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।