न्यायालय ने चुनाव चिह्न आवंटन मुद्दे से जुड़ी याचिका खारिज की, कहा- यह चुनाव प्रक्रिया में बाधक होगी

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (ए) उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को चुनाव चिह्न आवंटन मुद्दे से जुड़ी एक याचिका को खारिज कर दिया और कहा कि यह चुनाव प्रक्रिया में ‘‘बाधक’’ होगी तथा मुकदमेबाजी कोई ‘‘शौक’’ नहीं हो सकती।.

शीर्ष अदालत, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पिछले साल के एक आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी। उच्च न्यायालय ने उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें कहा गया था कि निर्वाचन आयोग के पास चुनाव चिह्न आवंटित करने की कोई शक्ति नहीं है।.