Site icon Asian News Service

पच्चीस हजार का इनामिया अपराधी, मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में गिरफ्तार

Spread the love


गाजीपुर। स्वाट/सर्विलांस टीम एवं सदर कोतवाली पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा पच्चीस हजार रुपए के इनामियां अन्तर्जनपदीय बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देशी तमंचा .315 बोर मय एक जिंदा कारतूस व तीन खोखा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कुल दो दर्जन आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवम् अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार की रात प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय फोर्स के साथ सैनिक चौराहा पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति लंका चौराहे की तरफ से आता दिखा। उसे रोकने पर वह तेज रफ्तार से मोटर साइकिल चढ़ाने का प्रयास करते हुए भागने लगा। उकस व्य़क्ति को मिरनपुर शक्का मोड़ के पास स्वाट/सर्विलांस टीम व कोतवाली पुलिस द्वारा घेरा बन्दी कर रोका गया तो वह अपनी मोटरसाईकिल सड़क पर गिराकर आड़ लेकर पुलिस टीम पर फायर करने लगा। पुलिस टीम द्वारा आत्मराक्षार्थ में फायरिंग की गयी। उसी दरम्यान उसके दाहिने पैर के घुटने में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल उसे अपनी हिरासत में ले लिया । घायल अभियुक्त विशाल सिंह पुत्र स्व. गुलाब सिंह आजमगढ जिले के थाना सरायमीर क्षेत्र के खानपुर दोस्तपुर का निवासी है। उसे उपचार हेतु पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल गाजीपुर भेज दिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मै जनपद आजमगढ़ से फरार चल रहा हूँ । और आज गाजीपुर में लूट करने के लिए रेकी करने आया था । पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई गई है।

Exit mobile version