पटना, 17 अगस्त (ए)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देर शाम राबड़ी आवास पहुंचे और करीब 15 मिनट तक वहां रहे। बता दें कि लालू यादव को छह जुलाई को इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था। इसके बाद बुधवार को वे पटना पहुंचे। लालू यादव 15 अगस्त को ही पटना आने वाले थे, ताकि वे 16 अगस्त को मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण में शामिल हो सकें। पर, स्वास्थ्य कारणों से वे नहीं आ सके थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी भी लालू से मिलने राबड़ी आवास गये थे। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आदि वहां मौजूद थे।
