पटवारी 5,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार उज्जैन मध्य प्रदेश July 31, 2020July 31, 2020Asia News ServiceSpread the loveउज्जैन (मध्यप्रदेश), 31 जुलाई (एएनएस ) लोकायुक्त पुलिस ने उज्जैन से करीब 20 किलोमीटर दूर पिपलिया लिंबा गांव में एक पटवारी को एक किसान से कथित रूप से 5,000 रुपये की रिश्वत लेते शुक्रवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।