पत्रकार की गोली मार कर हत्या,हमलावर फरार

राष्ट्रीय
Spread the love

अररिया,18 अगस्त (ए)। बिहार राज्य के अररिया ज़िले में शुक्रवार की सुबह हिन्दी अख़बार ‘दैनिक जागरण’ के संवाददाता विमल कुमार यादव को अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मार दी. गोली लगने से पत्रकार की मौक़े पर ही मौत हो गई. साल 2019 में विमल के भाई की भी हत्या अपराधियों ने कर दी थी. उस मामले में विमल इकलौते गवाह थे और प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ उन पर लगातार गवाही बदलने का दबाव बनाया जा रहा था. मालूम हो कि दो दिन पहले भी अररिया के पलासी थाना क्षेत्र के रहने वाले और समस्तीपुर के मोहनपुर थाना के प्रभारी की हत्या भी अपराधियों ने उनके पैतृक घर में घुसकर कर दी थी. अररिया के एसपी अशोक कुमार सिंह ने समाचार एजेंसी से कहा, ”चार अपराधी विमल कुमार यादव के घर के बाहर आते हैं. आवाज़ मारकर बाहर बुलाते हैं. जब वो बाहर निकलते हैं तो अपराधी उनको गोली मारकर फरार हो जाते हैं. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो जाती है. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अपराधियों को पकड़ने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं.” राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति और विपक्षी दल बीजेपी की ओर से लगातार हमलों को लेकर गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार से सवाल पूछा गया तो उनका कहना था, ”कहाँ है अपराध.”