पत्रकार को गोली मारी, उपचार के दौरान मौत राष्ट्रीय July 23, 2020July 23, 2020Asia News ServiceSpread the loveANS NEWS- निवाड़ी (मप्र), 23 जुलाई (एएनएस ) जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर पुतरीखेरा गांव में बुधवार शाम एक पत्रकार पर कुछ लोगों ने कथित तौर पर लाठियों से हमला किया और उसके बाद गोली मार दी, गंभीर हालत में अस्पताल में पत्रकार की मौत हो गई।