Site icon Asian News Service

पराली जलाने पर पांच किसानों के खिलाफ मुकदमा

Spread the love


मथुरा, 11 अक्तूबर (एएनएस ) उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में खेतों में पराली जलाने वाले पांच किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इन किसानों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है।

मांट तहसील क्षेत्र के उप जिलाधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने बताया, “मांट क्षेत्र के गांव हरनौल में मुकेश कुमार, गांव लक्ष्मणपुरा में रामबाबू और सिर्रेला में धारा सिंह, भूरा और सुरेशचंद्र के खेतों में पराली जलते हुए पाई गई है। जिसके चलते इन सभी किसानों कि विरुद्ध कृषि विभाग के द्वारा मांट थाना तथा सुरीर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं।”

उन्होंने बताया कि कृषि विभाग ने ऐसे 51 गांव चिन्हित किए हैं जहां से खेतों में पराली जलाने जाने की सूचनाएं मिली हैं।

कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. धुरेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा तय दण्ड नीति के अनुसार दो एकड़ से कम भूमि वाले किसान पर 2500 रुपए, पांच एकड़ तक पांच हजार रुपए, पांच एकड़ से अधिक पर 15 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा। इसके अलावा पराली जलाता हुआ कोई किसान मिला तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Exit mobile version