Site icon Asian News Service

पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन से जन-जीवन प्रभावित

Spread the love

कोलकाता, 11 सितम्बर (ए) पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए शुक्रवार को लगाए गए पूर्ण लॉकडाउन के कारण जन-जीवन प्रभावित रहा।

इस दौरान आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी कार्यालय तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। सार्वजिनक वाहन भी सड़कों से नदारद रहे।

आधिकारिक खबरों के अनुसार, कोलकाता में पुरुलिया शहर, आसनसोल, दुर्गापुर जैसे कुछ स्थानों को छोड़कर सभी जिलों में लॉकडाउन रहा। इन जिलों में सुबह पुलिस के पहुंचने से पहले सब्जियों की कुछ दुकानें खुली थीं।

राजा बाजार, गरियाहाट, बाजार क्रॉसिंग, हुडको क्रॉसिंग उल्टाडांगा सहित शहर के हर हिस्से में शांति पसरी रही। पुलिस ने वाहनों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए सड़कों पर अवरोधक भी लगाए हैं।

पुलिस ने कुछ इलाकों में नियमों का उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार भी किया।

इससे पहले सात सितम्बर को भी लॉकडाउन था।

नीट की परीक्षा के मद्देनजर छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए बृहस्पतिवार को 12 सितम्बर को पूर्ण लॉकडाउन लागू करने के फैसले को वापस ले लिया गया था।

कोलकात में बृहस्पतिवार तक कोविड-19 के 1,93,175 मामले सामने आ गए थे।

Exit mobile version