लखनऊ: 28 अप्रैल (ए) उत्तर प्रदेश पुलिस ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के बाद सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के भाषा विज्ञान विभाग में एक सहायक प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
प्रोफेसर माद्री काकोटी के खिलाफ प्राथमिकी जतिन उर्फ मनमोहन शुक्ला की शिकायत पर दर्ज की गई है, जिन्होंने आरोप लगाया है कि वह एक्स हैंडल पर अपने पोस्ट से “भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता पर लगातार हमला कर रही हैं”।काकोटी पर देशद्रोह की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।विद्यार्थी परिषद के महानगर सहमंत्री ने तहरीर में डॉ. माद्री पर देश की अखंण्डता और संप्रभुता को खतरे में डालने का आरोप लगाया है। वहीं एलयू परिसर में भी टीचर के खिलाफ जमकर हंगामा हुआ। एबीवीपी की मुहिम से आम छात्र भी जुड़े। दिन भर प्रशासनिक भवन का आम छात्रों के कई गुटों ने घेराव कर प्रदर्शन किया। शिक्षिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। दोनों गुटों के छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन देकर शिक्षिका पर कठोरतम कार्रवाई की मांग भी उठाई। इसके बाद कुलसचिव ने शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी कर पांच दिन में लिखित स्पष्टीकरण कार्यालय में देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अनुशासनिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी है