पहली किसान रेल 19 सितंबर से कर्नाटक से चलेगी

राष्ट्रीय
Spread the love

बेंगलुरु, 15 सितंबर (एएनएस ) बेंगलुरू और दिल्ली के बीच पहली ‘किसान रेल’ कर्नाटक से 19 सितंबर से लेकर 19 अक्टूबर तक चलेगी। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

किसान रेल ऐसी ट्रेने है, जिनमें विभिन्न वस्तुओं की ढुलाई होगी।

दक्षिण पश्चिम रेलवे ने एक विज्ञप्ति में बताया कि यह ट्रेन मैसुरू, हुबली और पुणे के रास्ते चलेगी।

यह निर्धारित स्थानों के बीच चलेगी और रास्ते में ठहराव होंगे जहां सामानों को उतारने और चढ़ाने की अनुमति होगी।

विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन में 10 वीपीएच (उच्च क्षमता वाली पार्सल वैन) , एक ब्रेक कम जेनरेटर कार और एक द्वितीय श्रेणी लगेज कम ब्रेक वैन होंगे। उसमें 12 एलएचबी डिब्बे होंगे।

इस ट्रेन को चलाने का फैसला केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा दूध, मांस और मछलियों समेत जल्द नष्ट होने वाले खाद्य पदार्थों के लिए निर्बाध राष्ट्रीय प्रशीतन आपूर्ति श्रृंखला बनाने के लिए 2020-21 के बजट में की गयी घोषणा के अनुरूप है।